हम समंदर हैं हमें खामोश ही रहने दो !!
ज़रा मचल गये तो शहर ले डूबेंगे !!
कुछ इसलिए भी खामोश रहती हूँ कि !!
जब बोलती हूँ तो धजियाँ उड़ा देती हूँ !!
ये तो अच्छा है कि दिल सिर्फ सुनता है !!
अगर कहीं बोलता होता तो क़यामत आ जाती !!

दर्द की भी अपनी एक अदा है !!
ये तो सहने वालों पर ही फ़िदा है !!
तीन ही उसूल हैं मेरी जिन्दगी के !!
आवेदन निवेदन और फिर ना माने तो दे दना दन !!
क्यों हम भरोसा करें गैरों पर !!
जबकि हमें चलना है अपने ही पैरों पर !!
वाकिफ़ तो रावण भी था अपने अंजाम से !!
मगर ज़िद्द थी उसकी अपने अंदाज़ में जीने की !!
सुधरी हे तो बस मेरी आदते वरना मेरे शौक !!
वो तो आज भी तेरी औकात से ऊँचे हैं !!
चल कोई बात नही तू जो मेरे साथ नहीं !!
मैं रो पडू तेरे जाने के बाद इतनी भी तेरी औकात नहीं !!
अच्छा हूँ तो अच्छा ही रहने दो !!
बुरा बन गया तो झेलने की औकात नहीं तुम्हारी !!
तू जिद है इस दिल की वरना !!
इन आँखो ने और भी हसीन चेहरे देखे है !!
जान लेने पे तुले है दोनो मेरी !!
इश्क हार नही मानता दिल बात नही मानता !!
हम थोडे से चुप क्या हुए !!
बच्चे शोर मचाने लग गये !!
इतना Attitude मत दिखा पगली !!
मेरे फोन की बैटरी भी तुझसे ज्यादा हॉट है !!
पुरे शहर में नाम चलता है फोटो लगे है थाने में !!
शेर जैसा जिगरा चाहिए हमको हाथ लगाने में !!
इसे भी पढ़े:-Sister Quotes in Hindi | सिस्टर कोट्स हिंदी में
Best