भारत में मेहमानों, दोस्तों, रिश्तेदारों और आने वालों का स्वागत कई तरह से किया जाता है। कोई दोनों हाथ जोड़कर स्वागत करते हैं, तो कोई मिठाइयां खिलाकर। कुछ लोग इन सबसे हटकर अलग स्वागत के तरीकों को अपनाते हैं, जिनमें से एक है वेलकम शायरी। शायराना अंदाज में स्वागत न सिर्फ आने वालों के दिलों को छू जाता है, बल्कि महफिल में चार-चांद भी लगा देता है। स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम लेकर आए हैं बिल्कुल नई वेलकम शायरी और कोट्स, जिनके इस्तेमाल से आप किसी भी मेहमान का स्वागत कर सकते हैं।
हमारी महफिल में दिल वाले ही ही आते हैं !!
यहां पर स्वागत में फूल बिछाए जाते हैं !!
हम जिन्हें बुलाते हैं वो बेहद खास होते हैं !!
स्वागत है उनका जो हरदम दिल के पास रहते हैं !!

स्वागत है यहां,हमें आपका ही था इंतजार !!
आपके आने तक यह दिल था बेकरार !!
आपके चेहरे की यह जो मुस्कान है !!
वही तो एक हमारे दिलों की शान है !!
ऐसा लगता है कि घर में चार चांद लग गए हैं !!
क्योंकि आपके कदम हमारे घर पर पड़ गए हैं !!
देर लगी आने में तुमको,शुक्र है फिर भी आए तो !!
आस ने दिल का साथ न छोड़ा,वैसे हम घबराए तो !!
सौ चांद भी आ जाएं यहां,तो वो बात नहीं रहेगी !!
सिर्फ आपके आने से ही इस जगह की रोनक बढ़ेगी !!
आप आए तो बहारों ने लुटाई खुशबू !!
फूल तो फूल थे,कांटों से भी आई खुशबू !!
अजीज के इंतज़ार में ही पलके बिछाते हैं !!
समारोह की रोनक खास लोग ही बढ़ाते हैं !!
तुम आए तो इस सभा की शान बढ़ गई !!
दोस्त आने से तेरे,मेरी पहचान बढ़ गई !!
दिल को सुकून मिलता है मुस्कुराने से !!
समारोह में रोनक छा गई आपके आने से !!
सजाई हुई सभा में भी लगती है कुछ कमी !!
आपके आने से मुकम्मल जिंदगी सजी !!
स्वीकार आमंत्रण किया,रखा हमारा मान !!
कैसे प्रकट करें कृतज्ञता,स्वागत है श्रीमान !!
तुम्हारे आने से हर कली खिल गई !!
तुम आए तो मानो हर खुशी मिल गई !!
चलो फिर एक बार हल्का-सा मुस्कुराते हैं !!
अपने गधे जैसे दोस्त के स्वागत में ताली बजाते हैं !!
नालायक है लेकिन मेरी जान है !!
दोस्त है मेरा वो महफिल की शान है !!
तेरे आने पर जो हवा का झोंका आया है !!
पता चल गया दोस्त आज भी नहीं नहाया है !!
इसे भी पढ़े :-Funny Short quotes in Hindi | फनी कोट्स इन हिंदी