खुश नहीं हूँ मजबूर हूँ !!
तेरी ख़ुशी के लिए तुझसे दूर हूँ !!

अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों में !!
जिसने जंगल में हमारे जूतों के निशान देखे थे !!

आज थोड़ा प्यार ज्यादा जता दूँ क्या !!
तुम मेरे थे ये सब को बता दूँ क्या !!

एक चेहरा जो मेरे ख्वाब सजा देता है !!
मुझ को मेरे ही ख्यालों में सदा देता है !!

अजीब मिठास है मुझ गरीब के खून में भी !!
जिसे भी मौका मिलता है वो पीता जरुर है !!

हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो !!
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो !!

में खुद हैरान हूँ की तुझसे इतनी मोहब्बत क्यों है मुझे !!
जब भी प्यार शब्द आता है चेहरा तेरा ही याद आता है !!

तुमने जिंदगी का नाम तो सुना ही होगा!!
मैंने पुकारा है तुम्हें अक्सर उस नाम से!!

तेरे बिना न मान लगता है !!
न दिल लगता है i miss you !!

रोज एक नयी तकलीफ रोज एक नया गम !!
ना जाने कब एलान होगा की मर गए हम !!

कभी कभी तकलीफ में मुस्कुराना पड़ता है !!
ताकि हमारे घर वाले हमारे लिए परेशां न हो जाएँ !!

अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा !!
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा !!

दिल में किसी के राह किए जा रहा हूँ मैं !!
कितना हसींन गुनाह किए जा रहा हूँ मैं !!

लोग कहते हैं कि तू अब भी ख़फ़ा है मुझ से !!
तेरी आँखों ने तो कुछ और कहा है मुझ से !!

बेचैन इस क़दर था कि सोया न रात भर !!
पलकों से लिख रहा था तिरा नाम चाँद पर !!

इसे भी पढ़े :-Shayari Status in Hindi | बेस्ट शायरी स्टेटस हिंदी में
Nicc shayari