कमी नही दिखेगी कभी दुसरो की शान में जिस दिन झांकेगा अपने गिरेबान में !!

हाय तेरी अदा मगर अफसोस हमपे तेरे जैसी 36 फिदा !!

ना देर है ना अंधेर है सब तेरे बाप का खेल है !!

ज़िन्दगी में जिसका कोई गोल नही बेटा उसका दुनिया मे कोई मोल नही !!

नफरत में इस कदर हद से गुजर जायेंगे !!
तू करीब भी होगा तो बिना देखे गुजर जायेंगे !!

वहाँ से शुरू होता है परिचय हमारा जहाँ से आपकी पहचान खत्म होती है !!

माचिस की क्या जरूरत है डार्लिंग सालों को तरक्की से जलाएंगे !!

मसे बात हो जाती तो “अच्छा” होता मेरे मन के कुछ सवालों के जबाब मिल जाते !!

धूप का तो नाम बदनाम है ग़ालिब जलते तो लोग एक दूसरे से हैं

टक्कर की बात मत करो जिस दिन सामना होगा उस दिन हस्ती मिटा देंगे।

जैसे जैसे तू हसीन दिखने लगी है मेरी !!
कलम और भी अच्छी शायरी लिखने लगी है !!
Shayari Status in Hindi

मैं एक शाम जो रोशन दीया उठा लाया !!
तमाम शहर कहीं से हवा उठा लाया !!

उस शख्स से बस इतना सा ताल्लुक है मेरा!!
वो परेशान हो तो हमे नींद नहीं आती है !!

नसीहत अच्छी देती है दुनिया!!
अगर दर्द किसी ग़ैर का हो !!

कुछ लोग दूसरों का दिल रखते-रखते खुद टूट जाते है !!
फिर होता है वो भी एक दिन पत्थर दिल बन जाते है !!

धन ना हो तो रिश्ते ऊँगली पर गिने जाते है !!
धन हो तो रिश्ते डायरी में लिखे जाते है !!

किसी के जिन्दगी का एक पन्ना पढ़कर !!
उसके जिन्दगी का पूरा किताब मत लिख दो !!

जो दूसरों पर हँसता है !!
वो भी वक़्त की मार सहता है !!

बेनाम ही रख ले अपना रिश्ता !!
नाम देंगे तो दुनिया बदनाम कर देगी !!

इसे भी पढ़े :-Maut Shayari in Hindi | मौत शायरी इन हिंदी