Shadi Shayari In Hindi को लिया हैं शादी की बधाई शायरी से जिसमे मिलेगा आपको Wedding Shayari In Hindi, Shadi Shayari Image के साथ ढेरो मजेदार अपने-पन से भरे शुभकामनाये जो रिश्तो की मिठास बढ़ाएगा
एक विघ्न हरण मंगल करण गौरी पुत्र गणेश !!
प्रथम निमंत्रण आपको ब्रह्मा विष्णु महेश !!

मुबारक दिन है आज,दोस्तों की शादी है आज !!
बने हैं हम भी बराती सजी है बहारों की डोली आज !!

मोहब्बत भी हमें कब तक रुलाएगी !!
एक दिन हमारी भी शादी हो जायेगी !!

खुशी से झूम उठे हैं हम आज फिर से !!
जब पता चला हमें के शादी हो रही तुमसे !!

आप दोनों के जीवन ख़ुशियों की भरमार रहे !!
और ज्यादा क्या कहूँ, बस खुशियों का संसार रहे !!

अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ !!
जैसे कोई सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ !!

हर मोहब्बत का मतलब शादी नहीं होती !!
और हर शादी का मतलब मोहब्बत नही होती !!

मेहंदी लगाके रखना, डोली सजा के रखना !!
जब लेने आये तो बॉयफ्रेंड के साथ मत भगना !!

शादी होने पर भी मै तेरा नाम लेती हूँ !!
तुझे पाने की आशा में कलेजा थाम लेती हूँ !!

धूप में छांव बन जाना,अंधेरे में रोशनी बन जाना !!
बन जाना आज दूल्हे से पति भाभी के तुम दोस्त बन जाना !!

मुझे पूछेगा कौन फिर होगी कैसे शादी !!
मरते हैं पिता जी कह – कह के हरामजादी !!

अच्छा लगता है जब कोई हमारी परवाह !!
हमसे ज्यादा करता है !!

लिफ़ाफ़े में डालकर ढेर सारे नोट लाना है !!
मेरे मामा की शादी में जलूल जलूल आना है !!

शादी के बाद लड़कियां तो सिर्फ घर छोड़ती है !!
पराए तो अकसर लड़के हो जाते है शादी के बाद !!

क्या करिश्मा है कुदरत का कि कौन किसके करीब होता है !!
शादी उसी से होती है जो जिसके नसीब होता है !!

फलक से चांद उतरेगा तारे मुस्कुराएंगे !!
हमें खुशी तब होगी जब आप हमारी शादी में आएंगे !!

इसे भी पढ़े:-Swag Attitude Bio For Facebook | Facebook Attitude Bio for Girl |
1 thought on “Best Shadi Shayari in Hindi 2023 | शादी शायरी”