Raksha Bandhan Shayari in Hindi : दोस्तों आज हमने रक्षाबंधन शायरी लिखी है !!भाई बहन का रिश्ता अनोखा होता है भले ही वह बचपन में एक दूसरे से लड़ते झगड़ते रहे हो लेकिन उनमें प्यार भी उतना ही गहरा होता है अगर कोई एक परेशानी में होता है तो दूसरे को दर्द होता है!!
भाई बहन की यारी !!
पूरे जहान से प्यारी !!

ये धागा नहीं वादा है !!
बहन का भाई पर भरोसा है !!

किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा !!
अगर बहने नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा !!

तूने मुझे खुशियों से नवाजा है !!
इस बहन को भाई तेरा ही सहारा है !!

राखी की कीमत तुम क्या जानो !!
जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यारो !!

दुआ मैं रब से मांगती हु ,और पूरी करता है भाई !!
यही है भाई बहन का प्यारा रिश्ता !!
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है !!
कच्चा धागा नहीं मौत को बांधा है !!

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है !!
कच्चा धागा नहीं खुशियों की डोर को बांधा है !!

तू मेरे सिर का ताज है,तेरे संग जीवन भर रहना है !!
भाई का बहन से यही कहना है,हैप्पी रक्षाबंधन !!

दूर होके भी पास होने का ये अनूठा अहसास है !!
हाँ ये मेरे भाई के स्नेह और शुभकामनाओं का ही प्रकाश है !!

माथे पर टिका,कलाई पर राखी,मुंह पर मुस्कान !!
दिल में प्यार,रक्षा के वचन संग बहन को उपहार यही है !!
रक्षाबंधन का त्यौहार !!

रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये !!
अनमोल है बहन !!
सदा स्नेह लुटाइये !!

साल में आता है एक बार राखी का त्यौहार !!
मानते है भाई बहन देते है !!
एक दुसरे को प्यार और उपहार !!

प्रेम की डाली मुंह पर लाली !!
बहना तेरे बिन सुनी है कलाई !!
आके भर दे खुशियों से मेरी झोली !!

मेरी प्यारी बहना तुम जल्दी घर आना !!
और मेरे लिया सुन्दर सी राखी लाना !!
हैप्पी राखी !!

इसे भी पढ़े :-Hindi poetry in Hindi | हिंदी कविता इन हिंदी