रक्षाबंधन हिंदुओं का महत्वपूर्ण पर्व है, जो भारत के कई हिस्सों में मनाया जाता है. भारत के अलावा भी विश्वभर में जहां पर भी हिंदू धर्म के लोग रहते हैं, वहां इस पर्व को भाई बहनों के बीच मनाया जाता है. राखी का त्योहार भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपनी भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं.

भाई बहन की यारी !!
पूरे जहान से प्यारी !!
Friendship of brother and sister!!
Loved by the whole world!!

ये धागा नहीं वादा है !!
बहन का भाई पर भरोसा है !!
This thread is not a promise!!
Sister trusts brother!!

तूने मुझे खुशियों से नवाजा है !!
इस बहन को भाई तेरा ही सहारा है !!
You have blessed me with happiness!!
Brother, your only support is to this sister!!

राखी की कीमत तुम क्या जानो !!
जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यारो !!
What do you know the value of Rakhi!!
Ask those who don’t have sisters!!

दुआ मैं रब से मांगती हु ,और पूरी करता है भाई !!
यही है भाई बहन का प्यारा रिश्ता !!
I pray to God, and he fulfills it brother!!
This is the lovely relation of brother and sister!!

दूर होके भी पास होने का ये अनूठा अहसास है !!
हाँ ये मेरे भाई के स्नेह और शुभकामनाओं का ही प्रकाश है !!
This is a unique feeling of being close even after being far away!!
Yes, this is the light of my brother’s affection and best wishes!!

किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा !!
अगर बहने नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा !!
Who will tie a bandage on someone’s wound with love!!
If there are no sisters then who will tie the rakhi!!

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है !!
कच्चा धागा नहीं मौत को बांधा है !!
Sister has tied love to brother’s wrist!!
Death is not tied with raw thread!!

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है !!
कच्चा धागा नहीं खुशियों की डोर को बांधा है !!
Sister has tied love to brother’s wrist!!
Not a raw thread, the thread of happiness has been tied!!

तू मेरे सिर का ताज है,तेरे संग जीवन भर रहना है !!
भाई का बहन से यही कहना है,हैप्पी रक्षाबंधन !!
You are the crown of my head, I want to be with you for the rest of my life!!
This is what brother has to say to his sister, Happy Rakshabandhan!!

इसे भी पढ़े :-Muharram Wishes In Hindi मुहर्रम पर अनमोल विचार