हमने प्रेम में कितनी बाधा देखी !!
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी !!

भावनाओं को कहा द्वार होता है !!
जहां हरि मिले वहीं हरिद्वार होता है !!

जो प्रेम की पूजा करते है !!
राधा-कृष्ण उनके हृदय में बसते है !!

राधा कृष्ण का मिलन तो एक बहाना था !!
दुनिया को प्रेम का सही मतलब समझना था !!

श्याम की बंसी जब भी बजी है !!
राधा के मन में प्रीत जगी है !!

मन की आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है !!
मेरा तो हर दिन प्रिय मोहन त्यौहार हो जाता है !!

दौलत छोड़ी शोहरत छोड़ी सारा खजाना छोड़ दिया !!
कृष्णा के प्रेम दीवानों ने सारा जमाना छोड़ दिया !!

कान्हा हरदम मेरे साथ है फिर क्या कमी है !!
विरह में नहीं, प्रेम की वजह से आखों में नमी है !!

राधा-कृष्ण की प्रेम कभी अधूरी नहीं रही !!
वो हमेशा साथ रहे उनमें कोई दूरी नहीं रही !!

प्रेम में प्रेमियों की आत्मा एक हो जाती है !!
कोई बताएगा राधा से कृष्ण कब बिछड़े !!

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता !!
तो हर हृदय में राधा कृष्ण का नाम नही होता !!

जब प्रेम का सुरूर मेरे दिल पर छाता है !!
मेरा हृदय चारों तरफ राधा-कृष्ण को ही पाता है !!

श्याम तेरे मिलने का सत्संग ही बहाना है !!
दुनिया वाले क्या जाने ये रिश्ता पुराना है !!

प्रेम को महसूस करने वाला धन्य होता है !!
वही तो राधा-कृष्ण का परम भक्त होता है !!

आज मोहे दर्शन से कर दो निहाल !!
आओ आओ आओ आओ यशोदा के लाल !!

इसे भी पढ़े :-Welcome Quotes In Hindi | स्वागत कोट्स इन हिंदी