श्याम की बंसी जब भी बजी है !!
राधा के मन में प्रीत जगी है !!
प्यार मे कितनी बाधा देखी !!
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी !!

प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं !!
राधा कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं !!
जो प्रेम की पूजा करते है !!
राधा-कृष्ण उनके हृदय में बसते हैं !!
हे कान्हा तुम्हें पाना जरूरी तो नहीं !!
तुम्हारा हो जाना ही काफी हैं मेरे लिए !!
हर पल !! हर दिन कहता हैं कान्हा का मन !!
तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन !!
सच्ची मोहब्बत का अंजाम अगर विवाह होता !!
तो रुक्मणि की जगह राधा का स्थान होता !!
अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया !!
तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया !!
राधा के सच्चे प्रेम का यह हैं ईनाम !!
कान्हा से पहले लोग लेते है राधा का नाम !!
भरोसा और प्यार ऐसे पंछी हैं अगर इनमे से !!
एक उड़ जाएँ तो दूसरा अपने आप उड़ जाता हैं !!
जो है माखन चोर जो है मुरली वाला !!
वही है हम सबके दुःख दूर करने वाला !!
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं !!
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती है !!
जानते हो कृष्ण क्युं तुम पर हमें गुरुर हैं !!
क्युंकि तुम्हारे होने से हमारी ज़िन्दगी मे नूर है !!
राधा-कृष्णा ही प्रेम की सबसे अच्छी परिभाषा है !!
बिना कहे जो समझ में आ जाए प्रेम ऐसी भाषा है !!
जब प्रेम का सुरूर मेरे दिल पर छाता है !!
मेरा हृदय चारों तरफ राधा-कृष्ण को ही पाता है !!
राधा के सच्चे प्रेम का यह हैं ईनाम !!
कान्हा से पहले लोग लेते है राधा का नाम !!
मुझे मालूम था की वो मेरा हो ही नहीं सकता !!
मगर देखो मुझे फिर भी प्रेम हो गया उससे !!
प्रेम तो सदियों से चला आ रहा हैं !!
फिर वो राधा का हो या सीता का !!
हर सच्ची मोहब्बत यदि मुकम्मल होती !!
तो निःसंदेह राधे भी श्री कृष्ण की होती !!
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता !!
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता !!
कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी !!
इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी !!
इसे भी पढ़े:-Inspirational Quotes In Hindi प्रेरणादायक उद्धरण हिंदी में
1 thought on “Best Radha Krishna Quotes in Hindi 2023 | राधा कृष्ण कोट्स”