दिल मेरा है पर उनके लिए ही धड़कता है !!
इश्क भी क्या चीज़ है एक वो है जो !!
धोखा दिए जाते हैं और एक हम है मौका दिए जाते हैं !!

धीमे लफ्ज़ो में कभी मैंने भी मधुर गीत छेड़ा था !!
ठहरी हुई हवाओं में लफ़्ज़ों का जादू बिखेरा था !!
अश्क बह गए मगर इतना कह गए !!
भीर आएंगे तेरी आंखो में तू हमें अपनी सी लगती है !!
मेरी फितरत में नहीं था तमाशा करना !!
बहुत कुछ जानते थे मगर खामोश रहे !!
नफरतों में ही दर्द हो ये जरूरी तो नहीं !!
कुछ मोहब्बतें भी कमाल कर जाती हैं !!
वो कहते है भुला देना पुरानी बातों को !!
कोई समझाए उन्हे के ईश्क कभी पुराना नहीं होता !!
सुना है ऊपर वाले ने लाखो लोगो की तक़दीर सवारी है !!
काश वो एक बार मुझे भी कह दे के अब तेरी बारी है !!
मार्च आ गया है जरा अपना ख्याल रखना !!
बुजुर्ग कहते है गर्मियों में अक्सर दिल ज्यादा जलते है !!
खींच लेती है मुझे उसकी मोहब्बत !!
वरना मै बहुत बार मिला हूँ आखरी बार उससे !!
इसे भी पढ़े:-Takleef Meaning in English Hindi | तकलीफ शायरी 2 लाइन