कितनी जल्दी मुलाक़ात गुज़र जाती है !!
प्यास बुझती नही बरसात गुज़र जाती है !!

मुझे कुछ भी नही कहना इतनी सी गुजारिश है !!
बस उतनी बार मिल जाओ जितना याद आते हो !!

तेरी आरज़ू मे दीवाने हो गए !!
तुझे अपना बनाते-बनाते बेगाने हो गए !!

सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी की !!
दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे !!

तेरे बिना तन्हा हम रहने लगे है !!
दर्द के तूफानो को सहने लगे है !!

मैने रंग दिया है हर पन्ना तेरी यादो से !!
मेरी किताबो से पूछ इश्क़ किसे कहते है !!

हजारो महफिले है लाखो मेले है !!
पर जहां तुम नही वहां हम अकेले है !!

दिल तो बहुत चाहता है तुमसे बात करूं !!
दिल की जिद यह है की शुरुआत तुम करो !!

कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते है !!
मुझे सताने के तरीके उन्हे बेहिसाब आते है !!

यादे उनकी ही आती है जिन से कोई ताल्लुक हो !!
हर शख्स मोहब्बत की नजर से देखा नही जाता !!

तेरी यादो को पसंद आ गई है मेरी आंखो की !!
नमी हंसना भी चाहूं तो रुला देती है तेरी कमी !!

मेरा दिल तेरी धड़कन से मिल रहा है !!
तेरे इश्क का जुनून मेरे अल्फाजो में बोल रहा है !!

प्यार का सारा दर्द अपने दिल में रखता हूं !!
तेरी मोहब्बत की यादो को रूह में रखता हूं !!

कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं !!
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं !!

बस एक आख़िरी रस्म चल रही है हमारे बीच !!
एक दूसरे को याद तो करते है लेकिन बात नहीं होती !!

मिटाओगे कहाँ तक तुम मेरी यादें मेरी बातें !!
मैं हर मोड़ पर अपनी निशानी छोड़ जाऊंगा !!

जरूरी तो नहीं है कि तुझे आँखों से ही देखें !!
तेरी याद का आना भी तेरे दीदार से कम नहीं !!

मेरे ख्वाबों का उसे कौन पता देता है !!
नींद में आ के वो अक्सर ही जगा देता है !!

तुझे भुलाने की कोशिश तो बहुत की ऐ सनम !!
तेरी यादें गुलाब की साख हैं जो रोज महकती हैं !!

काश मुझे भी सिखा देते तुम भूल जाने का हुनर !!
मैं थक गई हूँ हर लम्हा हर सांस तुम्हें याद करते करते !!
इसे भी पढ़े:-Gulzar Shayari In Hindi | गुलज़ार कोट्स इन हिंदी
1 thought on “Best Miss You Quotes In Hindi 2023 | मिस यू कोट्स”