Matlabi Duniya Status:- आज कि इस मतलबी दुनिया में यह अनुमान लगाना बहुत मुस्किल है की कौन सही है कौन गलत । दोस्तों आजकल लोगो को सिर्फ अपना मतलब निकालना आता है बस अपना काम बनता भाड में जाये जनता ऐसा ही कुछ है । इसी लिए हम मतलबी दुनिया स्टेटस लाये हैं, किसी पर विश्वास करना तो आजकल बहुत मुस्किल हो गया है हर कोई यहाँ अपना मतलब निकाल के चला जाता है ।
पहले मैंने सोचा की दुनिया प्यार से चलती होगी, फिर मैंने सोचा की दुनिया दोस्ती से चलती होगी, जब मैंने आजमाया तो देखा की दुनिया तो केवल मतलब से चलती है।
मतलबी दुनिया के लिए कोई रिश्ता मायने नहीं रखता !!
अकेले रहने में और अकेले होने में बहुत फर्क होता है !!
मैं दोस्त वाले जगह पर अपना नाम लिखता हूँ !!
जब इंसान की जरुरत ख़त्म हो जाती है तो
उनके बोलने का अंदाज बदल जाता है !!

जैसी तुम हो,वैसी ही दुनिया है !!
मतलबी तुम हो,मतलबी दुनिया है !!
वहां क्या है वहां दुनिया है !!
दुनिया कैसी होती दुनिया मतलबी !!
जैसी दुनिया वैसे हम !!
मतलबी दुनिया मतलबी हम !!
Matlabi Duniya Shayari
हम किसी को क्या बेगाने करेंगे !!
जिसका मन भर जाता है वो हमें छोड़ कर चला जाता है !!
हमने भी सीख लिया है !!
लोगों से की कैसे रंग बदलना है !!
वो तब तक ही हमारे साथ थे !!
जब तक हमें उन से मतलब था !!
मैं अब ऐसे लोगों से हमेशा बच के रहता हूँ !!
जिनके दिल में दिमाग चलते रहता है !!
इज़्ज़त उसी की होती है जो
निस्वार्थ लोगों का काम करता है !!
दोस्त हम भी उनके प्यारे ही थे !!
जब तक हम उनके काम आते थे !!
मतलबी लोगों के साथ बैठने की अब आदत नहीं रही !!
इसीलिए दूर से ही खैरियत पूछ लिया करते है !!
बिना मतलब के इस दुनिया में !!
कोई किसी का भला नहीं करता !!
इसे भी पढ़े:- Facebook Bio For Boys In Hindi | फेसबुक बायो हिंदी में