कुत्तो की बड़ी तादाद से शेर डरा नहीं करते !!
महाकाल के दीवाने किसी के बाप से डरा नहीं करते !!
होकर पूरी दुनियां से देख बेगाने आये हैं !!
बाबा तेरे दर पे देख तेरे दीवाने आएं हैं !!

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान में तो भस्मधारी हूँ !!
भस्म से होता जिनका श्रृंगार में उस भोले बाबा का पुजारी हूँ !!
दुनियां की हर मोहब्बत मैंने स्वार्थ से भरी पायी है !!
प्यार की खुशबू सिर्फ मेरे महादेव के चरणों से आयी है !!
मुझे किसी का साथ नहीं चाहिए !!
बस अपने सर पर महाकाल का हाथ चाहिए !!
बावरे दिल में नामुमकिन सा प्रेम पाल रही हूँ में !!
सही से शिव सा नहीं शिव से शिव को मांग रही हूँ !!
किसी ने मुझ से पूछा इतने खूबसूरत नहीं हो !!
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं !!
कोई दौलत का दीवाना है कोई शोहरत का दीवाना है !!
शीशे सा दिल है मेरा मई तो सिर्फ महाकाल का दीवाना हूँ !!
ठण्ड उनको लगेगी कर्मों में दाग है !!
हम तो भोले के भक्त है भैया हमारे सीने में तो आग है !!
कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्ही का वरदान है !!
शान से जीना सिखाया जिसने महाकाल उनका नाम है !!
सबसे बड़ा तेरा दरवार तू ही सबका पालनहार है !!
सजा दे या माफ़ी दे महादेव तू ही हमारी सरकार है !!
कैसे कह दू कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गयी !!
में जब जब भी रोया मेरे भोलेनाथ को खबर हो गयी !!
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का !!
काल उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का !!
चेहरे पर मुस्कान हाथों में त्रिशूल है, में तो सही का भक्त हूँ !!
इनकी आराधना मेरे जीवन का मूल है !!
क्या धन क्या संम्पति सब यही रह जायेगा !!
भोले के भक्त बनो जीवन सफल हो जायेगा !!
इसे भी पढ़े :-Happy New Year Quotes In Hindi | न्यू ईयर कोट्स