सुकून तेरी गोद के सिवा और कहीं नहीं मिला मेरी मां !!
छोटे बच्चों की जुबां पर माँ का नाम ही भगवान का नाम है !!
दुनिया में ऐसा कोई रिश्ता नहीं जो माँ के रिश्ते से बड़ा हो !!
मां का कर्ज एक ऐसा कर्ज है जिसे हम !!
हाथ किसी के सामने मैं फैलाउ यह उसे मंजूर नहीं !!
मां का अगर सर पर हाथ हो तो मंजिल दूर नहीं !!
मां की ममता के सामने फीका यह जहां है !!
मां तू मान या ना मान तू खुदा से भी महान है !!

नहीं हो सकता कद तेरा ऊँचा किसी भी माँ से ऐ खुदा !!
तू जिसे आदमी बनाता है,वो उसे इंसान बनाती है !!
भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है !!
बच्चा अगर भूखा हो तो माँ शर्म को भुला देती है !!
मां ना हो तो जिंदगी से मुझे भी अलविदा कहना है !!
मां मेरी जिंदगी है तू मुझे पूरी उम्र तेरे साथ रहना है !!
ममता की छांव में मेरा हर घाव भर गया !!
मां के रूप में खुदा जो मिल गया !!
माँ शब्द की कोई परिभाषा नहीं है !!
यह शब्द अपने आप में पूर्ण है !!
मां दुनिया का सबसे आसान शब्द है !!
और इस शब्द में खुद भगवान वास करते हैं !!
एक माँ का अपने बच्चों के जीवन पर !!
जो प्रभाव पड़ता है, उसकी कोई गिनती नहीं !!
जब कोई खतरा मेरी जान पर बन आता है !!
तो सबसे पहले मेरी माँ का नाम मेरी जुबान पर आता है !!
माँ के हाथ की बनी रोटियां कहीं बिकती नहीं !!
महंगे से महंगे होटल में भी अब भूख मिटती नहीं !!
माँ हमारी सबसे पहली, सबसे अच्छी !!
और हमेशा रहने वाली दोस्त होती है !!
इसे भी पढ़े :-Royal Status in Hindi| रॉयल ऐटिटूड स्टेटस