चांद में दिखती हमेशा मुझे पिया की सूरत !!
चांद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरूरत !!
पहले करवाचौथ का यह दिन बहुत खास है !!
जीवन भर ऐसे ही साथ रहें यही आंखों में ख्वाब है !!
इस प्यारी सी चांदनी रात में हम दोनों साथ हैं !!
बाहों में अपनी समेट लो जल्दी से, छोटी सी ये रात है !!

शुरुआत में हम एक दूसरे से ”अनजान” थे और !!
आज हम एक_दूसरे के लिए सब कुछ ‘बन’ चुके है !!
पति-पत्नी ने गर अपने रिश्ते को नहींसींचा !!
तो घर बन जाएगा बिनाफूलों का बगीचा !!
इतनी ”जल्दी” ना कर मनाने की !!
रूठ जाने पर भी हम तेरे ही हैं !!
है हिम्मत तो ”निभाओ” एक दिन पत्नी का किरदार !!
बढ़ जाएगी उसके लिए इज्जत और होगा देवी का_दीदार !!
सूरज निकल आया, रात ढल गई !!
मीठी सी नींद से जागो, सुबह हो गई !!
पति और पत्नी के बीच में सिर्फ !!
प्यार, प्यार और ”प्यार” होना चाहिए !!
“तेरी यादों में अक्सर मैं खो जाता हूँ !!
यही सोचते_सोचते मैं सो जाता हूँ !!
इसे भी पढ़े:-Izzat Respect Quotes in Hindi इज्जत शायरी हिंदी में