अपनी मोहब्बत में बस इतना सा उसूल है !!
जब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है !!
तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है !!
की पता ही नही चलता किस के खातिर हैं !!

जिंदगी मिलती सबको एक सी है !!
बस इसे जीने के तरीके अलग होते हैं !!
वो पूँछतें हैं की हमे क्या हुआ है !!
अब हम उनसे कैसे कहे उनसे इश्क हुआ है !!
एक तेरा दीदार मेरे सारे गमो को भुला देता है !!
मेरी जिंदगी को जिंदगी बना देता है !!
चाँद से चाँदनी होती है सितारों से नही !!
और प्यार एक से होता है हजारो से नही !!
अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो !!
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से प्यार करते हो !!
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम !!
मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो !!
एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए !!
तू आज भी बेखबर है कल की तरह !!
मुकम्मल ना सही अधूरा ही रहने दो !!
ये इश्क़ है कोई मक़सद तो नहीं है !!
इसे भी पढ़े:- Shadi Shayari in Hindi with Images| शादी शायरी