तुम मेरे ख्वाबों की रहनुमा हो !!

रास्ता हो कोई पर मंज़िल तू ही है !!
मेरे हर ख्वाब में शामिल तू ही है !!

तेरी हसी देख फूलों सा खिल जाता हूँ !!
तू वजह है जो मैं हर पल मुस्कुराता हूँ !!

खुदा ने हमारे नसीब में प्यार काम !!
और इंतज़ार ज्यादा लिखा है जान !!

पहले गुस्सा हो जाना फिर प्यार से मानना !!
तेरी ये अदा भी कमाल की है !!

दुख की शाम हो या खुशी का सवेरा !!
सब कुछ कबूल है अगर साथ है तेरा !!

हँसना उनकी आदत है !!
और उन्हें देखना मेरी आदत है !!

मैंने इतनी वफाओं का इम्तिहान दिया !!
तब जाके कहीं नतीजे में वो मेरे हुए !!

जल्दी से ऑफिसियल मेरे हो जाओ !!
फिर तुम्हे रोज़ तंग करूँगा !!

तुम्हारी फ़िक्र है मुझे कोई शक नहीं !!
तुम्हे कोई और देखते किसी को हक़ नहीं !!

हर किसी के पास ऐसा नोबिता हो !!
जो अपनी सुजुका को कभी रोने न दे !!

फ़िक्र तो होगी न पागल तुम मोहब्बत !!
बनते बनते जान जो बन गई हो !!

तुम्हारे इश्क़ के रंग ओढ़कर ही मैं ख़ुशनुमा हूँ !!
तुम ही तो हो मुझमे मैं खुद में कहाँ हूँ !!

सारे रंग फीके पड़ने लगे है, जब से !!
तुम्हारा रंग चढ़ने लगा है !!

तुम पास हो या न हो !!
पर तुम, हमेशा से खास हो !!

इसे भी पढ़े :-Mahadev Shayari in Hindi | महादेव शायरी हिंदी में