इतना क्यू घबराना ज़िन्दगी से !!
तुम्हारी खुद की है किसी और की थोड़ी है !!
गलतियां हर किसी से होती है !!
किसी से थोड़ी तो किसी से ज़्यादा !!
भीड़ में तो सब शुमार होते है !!
सिर्फ कुछ ही होते है जो भीड़ से अलग होते है !!

चलो आज हंस पड़े अपने ग़मो पर !!
हमें हंसता देख गम हमें रुला नहीं पाएगे !!
क्यू लोगों की सोच से सोचते हो !!
कभी खुद को खुदकी सोच से सोच कर देखो !!
और लोग भी तब तक आपके साथ है !!
जब तक आप खुद के साथ है !!
हिम्मत ना हारने वालो की !!
कभी हार नहीं होती !!
जब मैं कुछ नहीं था,तो कहने वाले बहुत थे !!
और आज कुछ हू ,तो जलने वाले बहुत है !!
चलो देख ले आज कुछ नए सपने !!
ताकि ज़िंदगी पुरानी-सी ना लगे !!
ख़ुशी सिर्फ मन से है !!
ना की धन से है !!
आसमां की ऊंचाइया है जनाब !!
ज़मीन वाली मेहनत काम नहीं आएगी !!
पत्थरों की ठोकर ने मुझे, चलना सिखाया है !!
इसलिए तुम मुझे गिरा पाने वाला, वो दम नहीं रखते !!
ज़िन्दगी है जेल थोड़ी है !!
तो यहाँ से भागना कैसा !!
तकदीर अगर बनानी है !!
तो मेहनत से ही बनेगी ना की बहानो से !!
चाँद के साथ थी मुलाकातें !!
और हर मुलाक़ात मैं तुमको याद क्या !!
इसे भी पढ़े :-Flower Quotes Good Morning Quotes With Flowers |फूलों पर अनमोल सुविचार