आलस मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन है !!
और कड़ी मेहनत मनुष्य का प्रिय दोस्त है !!

ख्वाब वो नहीं होते जो आप सोते वक्त देखते हैं !!
ख्वाब तो वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देते !!

जिंदगी में उस शख्स को हराना बहुत मुश्किल है !!
जो कभी हार नहीं मानता !! Life Quotes

जिंदगी में गलत इंसान ही !!
सही सिख देकर जाता है !!

कुछ बातों का जवाब सिर्फ ख़ामोशी होती है !!
और यकीन मानो ये बहुत खुबसूरत जवाब होता है !!

कदर होती है इंसान की जरुरत पड़ने पर ही !!
बिना जरुरत के तो हीरे भी तिजोरी में रहते है !!

इतनी ठोकरे देने के लिए शुक्रिया ए ज़िन्दगी !!
चलने का न सही सम्भलने का हुनर तो आ गया !!

इंसान को अपनी औकात भूलने की बीमारी है !!
और कुदरत के पास उसे याद दिलाने की अचूक दवा !!

ऐ समंदर अपनी लेहरो को,ज़रा संभल कर रख !!
मेरे अपने ही काफी,ज़िन्दगी में तूफ़ान लाने के लिए !!

जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है !!
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है !!

आराम से तन्हा कट रही थी तो अच्छी थी !!
ज़िन्दगी तू भी कहाँ दिल की बातों में आ गयी !!

बेरंग ही होती है, हक़ीक़त-ए-ज़िन्दगी ऐ दोस्त !!
वर्ना झूठ के चेहरों के तो,हज़ारो रंग होते हैं !!

ज़रूरी तो नहीं के शायरी वो ही करे जो इश्क में हो !!
ज़िन्दगी भी कुछ ज़ख्म बेमिसाल दिया करती है !!

खरीद सकते तो उसे ज़िन्दगी बेच कर खरीद लेते !!
पर कुछ लोग कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते हैं !!

हलकी फुल्की सी है ज़िन्दगी !!
बोझ तो सिर्फ ख्वाहिशों का है !!

Life Quotes
जाने कब आ के दबे पाँव गुज़र जाती है !!
मेरी हर साँस मेरा जिस्म पुराना करके !!

जिंदगी में सभी को एक मौका मिलता है !!
अपनी जिंदगी बदलने के लिए !!

जिंदगी की राह पर अगर चलते-चलते थक जाओ !!
तो थोड़ी देर बैठ जाना,इतनी भी क्या जल्दी है गालिब !!

जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा !!
याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा !!

हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब !!
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब !!

नफरत सी होने लगी है इस सफ़र से अब !!
ज़िन्दगी कहीं तो पहुँचा दे ख़त्म होने से पहले !!

इसे भी पढ़े:-26 January Shayari in Hindi with Images | 26 जनवरी पर शायरी
2 thoughts on “Best Life Quotes in Hindi 2023 | लाइफ कोट्स इन हिंदी”