Khushi Shayari: खुशी एक ऐसा शब्द है जिसे हर कोई पाना चाहता है। हम सभी खुश रहना चाहते हैं। कहने को तो सिर्फ दो शब्द है। लेकिन इन दो शब्दों में जिंदगी के मायने बदल जाते हैं। इसलिये हर परिस्थिति में खुश रहना चाहिये। जीवन के सारे कार्य हम अपनी और अपनों की ख़ुशी के लिए ही करते है।
कोई क्या समझे हमारी मोहब्बत !!
कभी हम भी किसी की इंतज़ार किया करते थे !!
मेरे आँसू भी इतनी ईमानदार हैं की !!
सिर्फ उसकी ही यादों में ही बहती हैं !!
किसी को हंसाके खुद रोना !!
कोई हम से सीखें !!

जहाँ Care मिलती है !!
ना वहाँ Love हो ही जाता है !!
उसे इंजाम ना देना हे मेरे खुदा !!
“वो थी ही बेवफा” !!
वादा तो बहत लोग करते है !!
पर वक़्त आते ही लोग सब भुल जाते हैं !!
वो भी क्या दिन थे !!
जब वो सुबह सुबह Tution आती थी !!
काश मैं तुम्हारी जगह होता !!
अपने आप को Propose कर देता !!
हाँ !! हमने भी प्यार किया था !!
पर किसीको क्या फर्क पड़ता है !!
काश! लोग चाहने से कोई मिल जाते !!
तुम भी आज मेरी होती !!
झूठा प्यार में ही मज़ा आता होगा शायद !!
पर हमने सच्चा प्यार को ही चुना !!
वो कहती थी वो किसी और से प्यार करती हैं !!
पर मुझे तो उसको ही प्यार करना था !!
तुम्हे भी मोहब्बत का ऐहसास होने लगेगा !!
कभी मेरी इन नज़रो से खुद को देखों तो सही !!
कितना भी कोशिश कर लो !!
इंसान बदल ही जाते हैं !!
काश वो मुझे एक बार देखने आती !!
जिसे देखने में रोज़ स्कूल जाता था !!
देखो तो ज़रा क्या शान है हमारी !!
ये पागल सी लड़की जान है हमारी !!
इसे भी पढ़े:- Dosti Sad Shayari in Hindi | दोस्ती सैड शायरी इन हिंदी