Best Khushi Shayari in Hindi 2023 |ख़ुशी शायरी इन हिंदी

Pages 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13
प्यार ना सही नफरत तो करती है ना !!

किसी को चाहो तोह इतना चाहो कि !!
किसी और को चाहने की चाहत न हो !!

ख़ुशी की पल अब भी आती हैं मेरी ज़िन्दगी में !!
जब तुम दुल्हन बनके आती हो मेरी सपनो में !!

सिमट गया मेरा प्यार भी चंद अल्फाजों में !!
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं !!

जुबां कह नही पाई मगर आंखें बोलती ही रही !!
कि जीने के लिए साँसों से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है !!

तुम बिन साँस तो आती है !!
मगर ज़िंदगी महसूस नहीं होती !!

तुझे जींदगी भर याद रखने की कसम तो नहीं ली !!
पर एक पल के लिए तुझे भुलाना भी मुश्किल है !!

ना करवटे थी ना बैचेनियाँ थी !!
क्या गज़ब की नीन्द थी मोहब्बत से पहले !!

प्यार का वादा तो कोई भी कर लेगा !!
पर हमने इंतज़ार किया था तेरे लिए !!

बाते भले ही बदल गयी है हमारी !!
यादें आज भी वही है तुम्हारी !!

तेरे बिन जी तो रहे है !!
पर जान बिल्कुल भी नहीं है !!

आज खुदा ने तुझसे जुड़ा किया मुझे !!
पर एक दिन उसको भी पछतावा होगा !!
खुदा भी किसीको मेरी तरह प्यार नहीं कर पायेगा !!
“तुम जो उसके पास नहीं हो !!

हर एक गाने पर !!
तुम्हारी ही बातें छुपी होती है क्या !!

फिक्र में रहोगे तो खुद जलोगे !!
बेफिक्र रहोगे तो दुनिया जलेगी !!

गम को दिल से आजाद करना !!
हँसी से दिल को आबाद करना !!

इसे भी पढ़े :-Instagram Shayari in Hindi| इंस्टाग्राम पोस्ट शायरी
One thought on “Best Khushi Shayari in Hindi 2023 |ख़ुशी शायरी इन हिंदी”