
सारी जिंदगी बस इसी ग़लतफहमी में गुजारतें रहे !!
प्यार दिलों से होता था और हम शक्ल संवारते रहे !!

उसके चेहरे की चमक के सामने सादा लगा !!
आसमां पे चांद पूरा था लेकिन आधा लगा !!

जो मैं रूठ जाऊं तो तुम मना लेना !!
कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना !!

मालूम है हमारे प्यार को गवाहों की जरूरत नहीं !!
मगर अच्छा लगता है तुम्हें यूँ मुकम्मल प्यार करना !!

हर पत्नी, अपने पति के साथ करवा चौथ मनाएं !!
दोनों का प्यार दुगना हो जाए, यहीं है मेरी शुभकामनाएं !!

जिनका चाँद सरहद पर खड़ा होकर !!
दूसरी महिलाओं के चाँद की हिफ़ाजत कर रहा है !!

स्वप्न में भी आपकी ये जोड़ी कभी न टूटे !!
प्रार्थना यही है एकदूजे से आप कभी न रूठे !!

चांद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत !!
चांद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी ज़रूरत !!

ग़ालिब ने खूब कहा है ऐ चाँद तू किस मजहब !!
का है ईद भी तेरी और करवाचौथ भी तेरा !!

सारी जिंदगी बस इसी ग़लतफहमी में गुजारतें रहे !!
प्यार दिलों से होता था और हम शक्ल संवारते रहे !!

सारी दुनिया की खबर रखते हो !!
बस मुझसे ही बेखबर रहते हो !!

Karwa Chauth
कहानी भी खुशमिजाज थी उनकी !!
पर ना जानें क्यों वो किरदार अपना ना हुआ !!

आपका साथ मुझे जीवन भर मिलता रहे !!
हर सुख-दुःख में आप सदा मेरे पास रहे !!

चाँद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत !!
चाँद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत !!

सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा आज अपने पूरे शबाब पे है !!
आज एक चाँद दुसरे चाँद के इंतज़ार में हैं !!

हर सुहागिन के लिए करवा चौथ का व्रत होता हैं खास !!
इस दिन हर पति को अपनी पत्नी के साथ रहना चाहिए !!

इसे भी पढ़े :-Diwali Quotes In Hindi दिवाली की शुभकामनाएं