Best Kamyabi Shayari in Hindi 2023 | कामयाबी शायरी इन हिंदी

अँधेरा इतना बाहर नहीं है !!
जितना इंसान के मन के अंदर फैला हुआ है !!

सफलता में इतना मत डूब जाना !!
कि सफलता से कष्ट मिलने लगे !!

गमो के चक्कर में फसे रहोगे !!
फिर खुशियों से कैसे मिल सकोगे !!

kamyabi shayari in hindi,
kamyabi shayari in hindi 2 line,
kamyabi shayari,
kamyabi ki shayari,
kamyabi shayari in hindi,
kamyabi shayari in english,
kamyabi shayari 2 line,
shayari kamyabi,
kamyabi par shayari,
kamyabi shayari in urdu,
kamyabi ke liye shayari,
kamyabi shayari in hindi 2 line,
kamyabi shayari hindi,
kamyabi attitude shayari,
shayari kamyabi ki,
shayari on kamyabi,
two line shayari on kamyabi,
kamyabi ki shayari hindi mai,
kamyabi shayari photo,
kamyabi ki dua shayari in urdu,
kamyabi ki shayari in hindi,

जिस प्रभु ने ज़िंदगी दी है !!
उस प्रभु को याद करना ही इंसान को बोझ लगता है !!

जो मन उल्टा है !!
वो सीढ़ी राह कैसे चलेगा !!

चलने में माहिर बनिए !!
वक़्त फिर ज़्यादा अडंगिया नहीं लगाएगा !!

ज़िंदगी को बेहतर बनाना है !!
तो इसी पल से भगवान का नाम लेते जाना है !!

कुछ नज़र आता नहीं उस के तसव्वुर के सिवा !!
हसरत-ए-दीदार ने आँखों को अंधा कर दिया !!

वो हाल भी ना पूछ सके हमे बे-हाल” देख कर !!
हम हाल भी ना बता सके उसे “खुश-हाल” देख कर !!

ज़िंदगी खत्म हो जाती है !!
मगर ज़िंदगी से लोगो के गिले शिकवे खत्म नहीं होते !!

उनके पास उदासिया फटकती तक नहीं !!

ज़िंदगी को शौक से जीना होता है !!
लोग है कि शोक में डूबे जा रहे है !!

अगर सूरज जैसा चमकना है !!
तो उसके जैसे पहले तपना है !!

कोशिशों से जो वास्ता रख लेता है !!
मंज़िलो का वो रास्ता देख लेता है !!

जिनके मन में शोर है !!
उनके जीवन में शांति कहा से आएगी !!

इसे भी पढ़े:- Navratri Wishes In Hindi | वरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई सन्देश HD Images for WhatsApp Status

Leave a Comment