कभी किसी का जो होता था इंतजार हमें !!
बड़ा ही शाम -ओ -शहर का हिसाब रखते थे !!
तुम आये हो ना शब्-ए-इंतज़ार गुज़री है तलाश में है
सहर बार-बार गुज़री है
तूफ़ान आया था कश्तियाँ डूब रही थी !!
मैने कहा घमंड छोड़ दे वरना तेरा भी यही हश्र होगा !!

तू आस न छोड़ना !!
तेरे मेरे कुन्ड्ली में हमारा मिलन लिखा है !!
मरने के बाद भी मेरी आँखें खुली रहे !!
आदत जो पढ़ गयी थी तेरे इंतजार की !!
जो चिराग सारे बुझा चुके उन्हें इंतजार कहाँ रहा ये
सुकून का दौर-ऐ शदीद है कोई बेक़रार कहाँ रहा
बहुत देखे रास्ते सब में इंतज़ार करना पड़ा !!
पर तेरे इंतज़ार का मजा ही कुछ और था।
मरने के बाद भी मेरी आँखें खुली रहे !!
आदत जो पढ़ गयी थी तेरे इंतजार की !!
उसकी मोहब्बत पे मेरा हक़ तो नहीं लेकिन !!
दिल करता है के उम्र भर उसकी इंतज़ार करूँ !!
यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है !!
यह वो गुनाह है जो हम बार बार करते है !!
बात करने के लिए तो बहुत से लोग है !!
लेकिन मुझे हर पल तेरे ही मेसेज का इंतज़ार रहता है !!
मै हर वक़्त तेरे इंतजार करता हूं ये मेरे सनम !!
मै कीसी और से नहीं सिर्फ तुम से प्यार करता हूं !!
हम जिसके रिप्लाइ आने का इंतज़ार कर रहे है !!
वह Busy है किसी और के साथ !!
तुमसे मिलने की उम्मीद भी नहीं है !!
कैसे कहूं फिर भी तुम्हारा Intezaar है !!
मैं सही समय के लिए इंतजार कर रही थी !!
इसलिए मेरा आने वाला जीवन सुखमय बीतेगा !!
इसे भी पढ़े:-Facebook Shayari Attitude | Fb Attitude Shayari | फेसबुक शायरी Attitude
1 thought on “Best Intezar Shayari In Hindi 2023 | इंतज़ार शायरी हिंदी में”