Best Instagram Shayari in Hindi 2023 | इंस्टाग्राम पोस्ट शायरी

उसकी मोहब्बत लाख छुपाई ज़माने से मैंने !!
मगर आँखों में तेरे अक्स को छुपा न सका !!

कभी दिमाग कभी दिल कभी नजर में रहो !!
ये सब तुम्हारे ही घर हैं किसी भी घर में रहो !!

कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी !!
लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है !!

मैं भी हुआ करता था वकील इश्क वालों का कभी !!
नज़रें उस से क्या मिलीं आज खुद कटघरे में हूँ !!

कुछ तो शराफत सीख ले ऐ इश्क़ शराब से !!
बोतल पे लिखा तो होता है मैं जानलेवा हूँ !!

इश्क की गहराईयों में खूबसूरत क्या है !!
एक मैं हूँ एक तुम हो और ज़रुरत क्या है !!

इश्क़ है तो शक कैसा !!
अगर नहीं है तो फिर हक कैसा !!

खूबसूरत मैं नहीं ये तुम्हारा इश्क़ है !!
जो नूर बनकर मेरी आँखों से छलकता है !!

बंद कर दिए हैं हमने तो दरवाजे इश्क के !!
पर कमबख़्त तेरी यादें तो दरारों से ही चली आई !!

झुका ली उन्होंने नज़रे जब मेरा नाम आया !!
इश्क़ मेरा नाकाम ही सही पर कही तो काम आया !!

तेरे ख़त में इश्क की गवाही आज भी है !!
हर्फ़ धुंधले हो गए पर स्याही आज भी है !!

अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो !!
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से प्यार करते हो !!

तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है !!
की पता ही नही चलता किस के खातिर हैं !!

न चाँद की चाहत न तारों की फरमाइश !!
हर पल में हो तू मेरे साथ बस यही है मेरी ख्वाइश !!

नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम !!
मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो !!

इसे भी पढ़े :-Chai Lover Shayari in Hindi | चाय लवर शायरी इन हिंदी
One thought on “Best Instagram Shayari in Hindi 2023 | इंस्टाग्राम पोस्ट शायरी”