चाँदनी-रात थी सर्द हवा से खिड़की बजती थी !!
उन हाथों में हाथ थे मेरे और दिसम्बर था !!
इरादा था जी लूँगा तुझ से बिछड़ कर !!
गुज़रता नहीं इक दिसम्बर अकेले !!

गले मिला था कभी दुख भरे दिसम्बर से !!
मेरे वजूद के अंदर भी धुँद छाई थी !!
हर दिसम्बर इसी वहशत में गुज़ारा कि कहीं !!
फिर से आँखों में तिरे ख़्वाब न आने लग जाएँ !!
रोते हैं जब भी हम दिसम्बर में !!
जम से जाते हैं ग़म दिसम्बर में !!
जो हमें भूल ही गया था उसे !!
याद आए हैंDecember quotes हम दिसम्बर में !!
दिसम्बर की सर्दी है उस के ही जैसी !!
ज़रा सा जो छू ले बदन काँपता है !!
अल्वी’ ये मो’जिज़ा है दिसम्बर की धूप का !!
सारे मकान शहर के धोए हुए से हैं !!
गरीबी और संतुष्टि संपन्नता है,
बहुत संपन्नता !!
सुनहरा युग हमारे सामने है !!
ना कि पीछे !!
रोना दुःख की गहराई को
कम कर देता है !!
जिस तरह तुम अपने विचारों में
महान रहे हो अपने कर्मों में भी महान बनो !!
अगर आप महान काम करना चाहते है,
तो नई गलतिया करने से डरो मत !!
संक्षिप्तता हास्य की आत्मा है !!
महत्वाकांक्षा सख्त चीजों से
बनी होनी चाहिए !!
अच्छाई की प्रचुरता
बुराई में बदल जाती है !!
सभी लोगों की सुनें पर
कुछ ही लोगों से कहें !!
अपेक्षा सभी ह्रदय-पीड़ा की जड़ है !!
भगवान ने तुम्हे एक चेहरा दिया है,
और तुम अपने लिए एक नया बना लेते हो !!
प्रत्येक व्यक्ति को अपने आचरण का
परिणाम धैर्यपूर्वक सहना चाहिए !!
इसे भी पढ़े:-Miss You Quotes In Hindi यादें शायरी इन हिंदी
1 thought on “Best Inspirational Quotes In Hindi 2023 | प्रेरणादायक उद्धरण हिंदी में”