आया नहीं था कभी मेरी आँख से एक अश्क भी !!
मोहब्बत क्या हुई अश्कों का सैलाब आ गया !!

मेरी रूह को छू लेने के लिए कुछ लब्ज ही काफी है !!
कह दो बस इतना ही कि तेरे साथ जीना अभी बाकी हैं !!

आदत बदल सी गई है वक़्त काटने की !!
हिम्मत ही नहीं होती अपना दर्द बांटने की !!

मेरा दिल एक है मेरी जान एक है !!
जिसे मैंने दिल दिया वो करोड़ो में एक है !!

औकात से ज्यादा मोहब्बत कर ली !!
इसलिए बर्दाश्त से ज्यादा दर्द मिला !!

माना कि वो मुझे रुलाती बहुत है पर !!
मुझे रोता देख खुद भी नहीं रह पाती है !!

रोकने की कोशिश तो बहुत की पलकों ने मगर !!
इश्क में पागल थे आँसू,ख़ुदकुशी करते चले गए !!

दिखावा मत कर मेरे शहर में शरीफ होने का !!
हम खामोश तो है लेकिन ना-समझ नहीं !!

लोगों की नज़रों में फर्क अब भी नहीं है !!
पहले मुड़ कर देखते थे अब देख कर मुड़ जाते हैं !!

जिन्दगी भर तुम्हारे पास रहूँगा,तुम्हारा साथ दूँगा !!
तुम्हारे मुस्कान के लिए सब कुछ कुर्बान कर दूंगा !!

तुम्हारे चेहरे की मुस्कान को देखकर !!
मेरे दिल को अजीब सुकून मिलता हैं !!

इश्क़ को न जाने लोग क्या क्या कहते हैं !!
मेरी जान हम तो तेरे नाम को ही इश्क़ कहते हैं !!

सोने से पहले,उठने के बाद आता है तेरा ही ख्याल !!
ख़्वाबों में भी हम अक्सर मिलते हैं !!

Husband Wife Quotes
तुझ पर सब कुछ लुटा कर !!
मैं बड़ी अमीर हो जाती हूँ !!

तुझे ऐसी निशानी दूँ जो तेरे पास रहे !!
मेरी मोहब्बत का हमेशा एहसास रहे !!

जब से तुम मेरे जिन्दगी में आयें हो !!
मुहब्बत बनकर मेरे रूह में समायें हो !!

जो मोहब्बत के खजाने को लुटा न सका !!
वो अपने दिल के दर्द को कभी मिटा न सका !!

तुम्हारें दिल में,मैं इतनी मुहब्बत भर दूंगा !!
नफरत के लिए वजह ढूंढते-ढूंढते थक जाओगी !!

नफरत तब-तब शर्मिंदा होता हैं !!
दिलों में जब-जब प्यार जिन्दा होता हैं !!

रिश्तें हमारा पति पत्नी का है !!
पर मेरे तुम तो “सब कुछ” हो !!

मैं जहाँ भी देखूँ तू ही तू नजर आयें !!
काश मुझे तुमसे ऐसी मोहब्बत हो जायें !!

इसे भी पढ़े:-Chanakya Quotes In Hindi | आचार्य चाणक्य के सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार
3 thoughts on “Best Husband Wife Quotes in Hindi 2023 | हस्बैंड वाइफ रिलेशनशिप कोट्स इन हिंदी”