gulzar Shayari in hindi, quotes on smile in hindi by gulzar, gulzar motivational quotes in hindi, Quotes on Life लाइफ कोट्स इन हिंदी zindagi quotes in hindi gulzar, gulzar quotes in hindi on life, quotes on life in hindi by gulzar, Friendship Quotes In Hindi फ्रेंडशिप कोट्स इन हिंदी gulzar love quotes in hindi, Self Love Quotes in Hindi खुद के लिए शायरी
उम्मीद तो नही फिर भी उम्मीद हो !!
कोई तो इस तरह आशिक़ शहीद हो !!
सब खफा हैं मेरे लहजे से !!
पर मेरे हालात से वाकिफ कोई नहीं !!

जाने कैसे बीतेंगी ये बरसातें !!
माँगें हुए दिन हैं माँगी हुई रातें !!
प्यार में अज़ीब ये रिवाज़ है !!
रोग भी वही है जो इलाज है !!
वो बेपनाह प्यार करता था मुझे !!
गया तो मेरी जान साथ ले गया !!
वक्त सालों की धुंध से निकल जायेगा!!
तेरा चेहरा नज़र से पिघल जायेगा!!
थोड़ा सा रफू कर के देखिए ना !!
फिर से नई सी लगेगी जिंदगी ही तो है !!
शाम से आँख में नमी सी है!!
आज फिर आपकी कमी सी है!!
मुस्कुराना सहते जाना चाहने की रस्म है!!
ना लहू ना कोई आँसू इश्क़ ऐसा ज़ख्म है!!
कौन कहता है कि हम झूठ नही बोलते !!
एक बार खैरियत तो पूछ के देखिए !!
खून निकले तो ज़ख्म लगती है !!
वरना हर चोट नज़्म लगती है !!
मेरे कंधे पर कुछ यूं गिरे उनके आंसू !!
कि सस्ती सी कमीज़ अनमोल हो गई !!
मुस्कुराहटें झूठी भी हो सकती है !!
इंसान को देखना नहीं समझना सीखो !!
Gulzar Shayari
याद आएगी हर रोज़ मगर तुझे आवाज़ ना दूँगा !!
लिखूँगा तेरे ही लिए हर ग़ज़ल मगर तेरा नाम ना लूँगा !!
बेहिसाब हसरते ना पालिए !!
जो मिला हैं उसे सम्भालिए !!
एक पुराना ख़त खोला जब अनजाने में !!
खुशबू जैसे लोग मिले अफसाने में !!
बदल जाओ वक़्त के साथ या वक़्त बदलना सीखो !!
मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो !!
एक बार तो यूँ होगा थोड़ा सा सुकून होगा !!
ना दिल में कसक होगी ना सर में जूनून होगा !!
इच्छाएं बड़ी बेवफा होती हैं!!
कमबख्त पूरी होते ही बदल जाती हैं!!
ज्यादा कुछ नहीं बदलता उम्र के साथ !!
बस बचपन की जिद्द समझौतों में बदल जाती हैं !!
तेरे बगैर किसी और को देखा नहीं मैंने !!
सुख गया वो तेरा गुलाब मगर फेका नहीं मैंने !!
जिन लोगो की हंसी खूबसूरत होती है !!
याद रखना की उनके ज़ख्म बहुत गहरे होते हैं !!
मंजिल भी उसकी थी रास्ता भी उसका था !!
एक हम अकेले थे काफिला भी उसका था !!
इसे भी पढ़े:-Short Quotes In Hindi | मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर
1 thought on “Best Gulzar Shayari In Hindi 2023 | गुलज़ार कोट्स इन हिंदी”