काँटों पर चलकर फूल खिलते हैं !!
विश्वास पर चलकर भगवान मिलते हैं !!

शाम हुई उनका ख्याल आ गया !!
वही जिन्दगी का सवाल आ गया !!Good Evening

कल रात चांद बिल्कुल आप जैसा था !!
वही खूबसूरती वही नूर वही गुरूर और वैसे ही आप की तरह दूर !!

हर दिन ढलते वक़्त एक वादा चाहता है !!
अगली सुबह फिर वही आज सा जीत का इरादा चाहता है !!

ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नही मिलेगी !!
लेकिन खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी !!

मुझे तेरी मासूमियत तेरी याद दिलाती है !!
शाम की यह सुहानी हवा तेरी और खींचे जाती है !!

पूछ लो बेशक परिन्दों की हसीं चेहकार से !!
तुम शफ़क़ की झील हो और शाम का मंज़र हूँ मैं !!

कौन कहता है के दूरी से मिट जाती है मौहब्बत !!
मिलने वाले तो ख्यालों मे भी मिला करते हैं !!

बिन दिन भर मेहनत के वो थकान नहीं मिलती !!
बिना कड़ी थकान के वो सुकून से भरी खूबसूरत शाम नहीं मिलती !!

जब दिन की मुसीबत भरी धूप मुझे अंदर तक जला देती है !!
ये शाम की ठंडक मुझे थप-थपा के सुला देती है !!
!! गुड इवनिंग !!

Good Evening Shayari
काफी देख लिए दुःख भरे दिन ना जाने कब वो मंज़र ऐ-शाम मिलेगा !!
ना जाने कब आएगा वो दिन जब मुझको भी आराम मिलेगा !!

तेरे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे !!
तेरी एक शाम चुरा लूँ अगर तुझे बुरा ना लगे !!
!! शुभ संध्या !!

सारे दिन निकल रहे हैं कामियाबी की तलाश में !!
की सुकून की एक शाम तो आएगी इस आस में !!
!! गुड इवनिंग !!

शाम हुई…उनका ख्याल आ गया !!
वही जिन्दगी का सवाल आ गया !!

अभी तो आसमान से उतरे चाँद से बादल रोशन हो गए !!
और उसी रोशनी में आपके नाम एक खूबूरत शाम हो गए !!

ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नही मिलेगी !!
लेकिन खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी !!

इसे भी पढ़े :-Attitude Captions for Instagram in Hindi for Girl