Best Facebook Shayari Status in Hindi 2023 | फेसबुक शायरी स्टेटस इन हिंदी

Pages 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12
एक दिल ही तो था जो सिर्फ हमारा था !!
लेकिन बातों बातों में तुमने इसे भी चुरा लिया !!

नाराजगी भी बड़ी प्यारी सी चीज है !!
चंद पलो मे प्यार को दुगुना कर देती हैं !!

ज़िंदगी में हर साँसे मीठी लगने लगी !!
जब तुमने कहा हम आप के दिल में रहते हैं !!

सुनो बहुत खुबसूरत हो तुम !!
नजरों में भरें कि बाहों में भरें !!

मुझसे ना होगी गुलामी तेरी !!
मेरे पिता ने मुझे शेरों में पाला है !!

ज़िंदगी से तो मौत अच्छी है !!
भले ही ढंग से लेती है पर एक ही बार लेती है !!

हम समंदर हैं, हमें खामोश ही रहने दो !!
ज़रा मचल गये तो शहर ले डूबेंगे !!

मरने वाले तो खैर बेबस हैं !!
जीने वाले कमाल करते हैं !!

उठाये जो हाथ उन्हें मांगने के लिए !!
किस्मत ने कहा अपनी औकात में रहो !!

बचपना अब भी वही है हममें !!
बस ज़रूरतें बड़ी हो गयीं हैं !!

बहुत उदास बैठे हो !!
कहो तो दिल दूं खेलने के लिए !!

सब कुछ पा लिया मैंने !!
पर वो तेरे मेंहदी लगे हाथ मेरे ना हो सके !!

अब तो डरने लगा हैं मैं !!
जब कोई कहता हैं की मेरा विश्वास तो करो !!

मैने कभी झूठ बोलना सीखा नही !!
इसलिए तो कई लोग मूजसे नफरत करते है !!

ना कर जिद अपनी हद में रह दिल !!
वो बड़े लोग है अपनी मर्जी से याद करते है !!

झूठ कहते हैं लोग कि मोहब्बत सब कुछ छीन लेती है !!
मैंने तो मोहब्बत करके ग़म का खजाना पा लिया !!

इसे भी पढ़े :-Instagram Attitude Shayari in Hindi | with Images