क्या ही कहूँ अब मैं अपने उस दोस्त के बारे में !!
उसकी तो यादे भी मेरे चेहरे पर मुस्कान ला देती है !!

ज़िंदगी में कोई पल बेशक खुशी का ना हो !!
पर ऐ खुदा मेरा दोस्त मुझसे कभी जुदा ना हो !!

देख बुरा वक्त तो ये पूरा संसार है बदलता !!
दोस्त वही जो उस बुरे हालात में भी नहीं बदलता !!

माना प्यार का रस मीठा है !!
लेकिन दोस्ती के आगे सब कुछ फीका है !!

मुस्कुराते चेहरे पर भी तू गम पहचान गया !!
ए दोस्त तू मुझे इतना कैसे जान गया !!

भगवान से एक दिन खुशियां मांग रहा था !!
और उसने तेरे जैसा दोस्त भेज दिया !!

कहते है कईं की सच्चे दोस्त जैसा कुछ नहीं होता !!
शायद उन्हे तुम्हारे जैसा कोई नहीं मिला नहीं होगा !!

बुरे समयमें भी कुछ लोगों मुझे गिरने नहीं दिया !!
भाई से बढ़कर दोस्तों ने मुझे बिखरने नहीं दिया !!

बाग के सुन्दर फूलों को तोड़ा नहीं जाता !!
और तुम्हारे जैसे यारों को छोड़ा नहीं जाता !!

लोगों कहते है यारों के बिना जहां सुना है !!
मैं कहता हूँ यारों के बिना जहां ही नहीं है !!

मेरे कुछ ख़ास दोस्त कहते हैं कि बदल गए हो तुम !!
लेकिन कैसे बताये उनहे के संभल गए है हम !!

तुम लोगों की कमी अधूरी याद से लगती है !!
दोस्तों के बिना ज़िन्दगी बेकार से लगती है !!

खुश नहीं हूँ मजबूर हूँ !!
तेरी ख़ुशी के लिए तुझसे दूर हूँ !!

बात नहीं होती तो क्या हुआ !!
हम अब भी अच्छे दोस्त हैं !!

दोस्ती में दोस्त दोस्त का ख़ुदा होता है !!
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है !!

सियासत से अलग कोई कहानी हो नहीं सकती !!
फ़रेबों से ज़ुदा अब ज़िन्दगानी हो नहीं सकती !!

इसे भी पढ़े :-Good Evening Shayari in Hindi | गुड इवनिंग शायरी इन हिंदी
Nicc