Dil Tuta shayari :- दोस्तों आज हम आपके लिए Dil Tuta shayari in hindi, टूटे दिल की शायरी लाये हैं हमारा दिल कभी न कभी किसी से प्यार तो कर ही लेता है बस फर्क इतना होता है अगर आपका पार्टनर सही होगा और आप से सच्चा प्यार करता होगा तो वो आपका दिल कभी टूटने नहीं देगा और वही अगर प्यार किसी गलत इंसान से हो जाता है तो वो उसका मतलब पूरा कर के आपको छोड़ जाता है इसलिए अगर कभी आप प्यार करें तो सही इंसान से करना वार्ना कभी प्यार ही मत करना इसी प्यार में दिल टूटने पर कुछ दिल टुटा शायरी आपके साथ शेयर करने आये हैं।
आज दिल कर रहा था बच्चों की तरह रूठ ही जाऊँ !!
पर फिर सोचा उम्र का तकाज़ा है मनायेगा कौन !!
तेरी यादो को पसन्द आ गई है मेरी आँखों की नमी !!
हँसना भी चाहूँ तो रूला देती है तेरी कमी !!
जागना भी कबूल हैं तेरी यादों में रात भर !!
तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में कहाँ !!

तेरे दिल का मेरे दिल से रिश्ता अजीब है !!
मीलों की दूरिया और धड़कन करीब है !!
इक तेरी याद का आलम है कि बदलता ही नहीं !!
वरना वक़्त आने पे हर चीज़ बदल जाती है !!
आज हद हो गयी प्यार कीऔर तेरे इंतज़ार की !!
तुम आयी ना वादा करके घडी गुज़र गयी बहार की !!
ऐ जिंदगी ख़त्म कर अब ये यादों के सिलसिले !!
में थक सा गया हूँ दिल को तसल्लियाँ देते-देते !!
तुम्हारी आँखों की गहराई मे खोना चाहता हूँ मैं !!
भरकर तुम्हे अपनी बाहों मे सोना चाहता हूँ मैं !!
तझे भूलना तो चाहा लेकिन भुला ना पाये !!
जितना भुलाना चाहा तुम उतना याद आये !!
हो जाओ गर तनहा कभी तो मेरा नाम याद रखना !!
मुझे याद हैं सितम तेरे तू मेरा प्यार याद रखना !!
कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त !!
वरना तुझ को याद करने की खता हम बार-बार न करते !!
अब जिसके जी में आये वही पाये रौशनी !!
हमने तो दिल जला कर सरेआम रख दिया !!
दिल-ए-तबाह को ज़ख़्मों की कुछ कमी तो नहीं !!
मगर है दिल की तमन्ना कि तुम फिर से वार करो !!
दिल की कीमत तो मोहब्बत के सिवा कुछ न थी !!
जितने भी मिले, सूरत के खरीदार मिले !!
तेरी खामोशी जला देती है इस दिल की तमन्नाओं को !!
बाकी सारी बातें अच्छी है तेरी तस्वीर में !!
इसे भी पढ़े :-Whatsapp Quotes In Hindi| व्हाट्सप्प स्टेटस मैसेज