Best Chai Lover Shayari in Hindi | चाय लवर शायरी इन हिंदी

Pages 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12
मुंह से निकली बात बहुत दूर तक जाएगी !!
ये चाय नहीं है जो सबको पसंद आयेगी !!

मजबूर मगर चाह कर भी दूर नही रह पाता हूं !!
मेरी रूह में बसी है चाय में भूल नही पाता हूँ !!

बरसो की नाराजगी पल भर में दूर हो जाय !!
जब साथ मै हो तुम और बस चाय !!

मोहब्बत हो या चाय !!
एकदम कड़क होनी चाहिए !!

यादों में आप और हाथ में चाय हो !!
फिर उस सुबह की क्या बात हो !!

अक्सर चाय पर चर्चा !!
और गर्लफ्रेंड पर खर्चा हो ही जाता है !!

उफ्फ एक हम थे जिसने चाय की तरह चाहा उन्हें !!
और उन्होंने हमें बिस्किट की तरह डुबो दिया !!

वो मिले भी तो चाय की टपरी पर मिले !!
अब हम इजहार-ए मोहब्बत करते या चाय पीते !!

तुम्हारी बनाई चाय की सख्त जरूरत है मुझे !!
देखो न ये शामें बेहद सर्द हो गई हैं !!

जब तेरी याद सताती है !!
पतीले में चाय भर दी जाती है !!

सुबह की चाय में तुम्हारी यादों की वो मिठास है !!
जिसके बिना मेरी जिंदगी और चाय दोनों फीकी लगती है !!

आओ मिलकर चाय पीते है !!
चाहत को अपनी ओर खींचते है !!

चाय और यार की यारी की !!
के बिना दिन नहीं ढलता है !!

रब मेरी एक ख्वाइश पूरी कर जाए !!
कभी आपके संग एक कप चाय हो जाए !!

बाबु मेरी तो आपको एक ही राय है !!
आपने बनाई बहुत मजेदार चाय है !!

क्या जानते है शराबी चाय का नशा !!
ये देती है ठण्ड में भी गर्मी सा मजा !!

इसे भी पढ़े :-Funny Short quotes in Hindi | फनी कोट्स इन हिंदी
One thought on “Best Chai Lover Shayari in Hindi | चाय लवर शायरी इन हिंदी”