तुझे दर्द देने का शौक था बहुत !!
हमे भी दर्द सहने का शौक था बहुत !!
हमको दीवाना कर दिया एक नजर देख कर !!
हम कुछ भी न कर सके बार बार देख कर !!

जरा ख्याल की जिए मर न जाऊँ कहीँ !!
बहुत जहरीली है तेरी ख़ामोशी मैं पी न जाऊँ कहीँ !!
हमे इतना वक्त ही कहाँ की हम मौसम सुहाना देखे !!
जब तेरी याद से निकले तभी तो मौसम सुहाना देखे !!
न जाने वो कोन है जो बिन बुलाये आता है !!
मेरे ख्याल से तेरा ख्याल ही होगा जो मुझे सताता है !!
झूठ कहूँ तो बहुत कुछ है मेरे पास !!
सच कहूँ तो कुछ नही सिवा तेरे मेरे पास !!
तेरे लिए लड़ लिए सबसे !!
लेकिन हम हार गये अपने नसीब से !!
दो पल को ही सही पर मेरी तन्हाइयो में खो जाओ !!
मैं तेरा और तुम मेरी दो पल के लिए हो जाओ !!
मेरे दिल को तोड़ कर वो किसी और की बाहों में सो गया !!
कितनी आसान से वेबफाई का नाम मजबूरी हो गया !!
दुआ करना दम भी उसी तरह निकले !!
जिस तरह तेरे दिल से हम निकले !!
इसे भी पढ़े :-Trust Quotes In Hindi | विश्वास पर सुविचार