भाई के प्यार जैसा कोई दूसरा प्यार नहीं !!

यह त्योहार है कुछ ख़ास !!
बनी रहे हमारे प्यार की यही मिठास !!

भाई मत डर अब तू इस दुनियाँ से !!
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे !!

नासमझ है तेरी गुड़िया गुस्ताखी उसकी माफ कर !!
पड़ गई जो धूल स्नेह पर चल उसको अब साफ कर !!

आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी !!
किसी की नजर ना लगे बहन दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी !!
जान कहने वाली गर्लफ्रेंड न हो तो कोई बात नहीं !!
लेकिन ओए हीरो कहने वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए !!

भैया की कलाई रहे ना कभी सुनी !!
भगवान उमर देना सब बहनों को इतनी लंबी !!

दुश्मन भी थर-थर कापता है !!
जब भाई का हाथ सर पर होता है !!

जब तेरा भाई साथ है !!
तो डरने की क्या बात है !!

बड़े भाई की परछाई भी !!
शीतल छांव जैसी होती है !!

भाई पर रख विश्वास और ख़ुदा पर आस्था !!
मुश्किल चाहें जैसी हो निकाल लेंगे कोई रास्ता !!

मेरा भाई है मेरी शान !!
इस पर है सब कुर्बान !!

भाई से दिल का नहीं जान का रिश्ता होता है !!
जिंदगी का वो ही एक फरिश्ता होता है !!

मेरा भाई मेरा सबसे अच्छा दोस्त है !!
कोई भी उसकी जगह नहीं ले सकता !!

भाई सिर्फ बहनों को !!
परेशान करने के लिए पैदा हुए हैं !!

भाई बहन एकमात्र दुश्मन !!
जिसके बिना आप रह नहीं सकते !!

इसे भी पढ़े :-Karwa Chauth Wishes In Hindi करवा चौथ विशेस