रब से मैं एक ही फरियाद करता हूं !!
तेरी यारी को मैं दिल से याद करता हूं !!

वक्त बदला लोग बदले !!
नही बदला तो सिर्फ मेरा दोस्त !!

ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में !!
बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में !!

सच्ची दोस्ती वही है जो उस समय आपका साथ दे !!
जब पूरी दुनिया साथ छोड़ देती है !!

किसी भी झूठे दोस्त से कभी प्रेम मत करना !!
और एक सच्चे दोस्त को कभी गेम मत करना !!

उन दोस्तों को संभाल कर रखना !!
जो आपकी चुप्पी भी समझ लेते हैं !!

दोस्ती के बिना जीवन वैसा ही है !!
जैसे सूरज के बिना आकाश !!

अपना तो कोई दोस्त नही है !!
सब साले कलेजे के टुकडे है !!

दोस्ती में दोस्त दोस्त का ख़ुदा होता है !!
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है !!

अगर जिन्दगी मिले तो आप जैसे दोस्त मिला करें !!
वरना हम तो इस जिन्दगी को ही तलब न करें !!

दोस्त और शिष्टाचार आपको वहां ले जायेंगे !!
जहाँ दौलत नहीं ले जा पायेगी !!

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है !!
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता !!

दोस्त मेरे सारे हुकुम के इक्के हैं !!
अजीब हैं लेकिन दोस्ती के पक्के हैं !!

दोस्ती ऐसी हो कि दोस्त धड़कन में बस जाए !!
सांस भी लू तो खुशबू मेरे यार की आये !!

लोग कहते है दोस्ती बराबर वालों से करनी चाइये !!
पर दोस्ती तो ऐसी होनी चाइये जो सबको बराबर समझे !!

अपनी जिंगदी का तोह असूल ही अलग है !!
दोस्तों के लिए तोह मौत भी कबूल है !!

कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है !!
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते है !!

इसे भी पढ़े:-Sad Life quotes in Hindi | सैड कोट्स इन हिंदी
1 thought on “Best Best Friend Quotes In Hindi 2023 | बेस्ट फ्रेंडशिप कोट्स”