बकरीद क्यों मनाते हैं जानें बकरीद की कहानी:- बकरा ईद को ईद उल अजहा के नाम से भी जाना जाता है. मीठी ईद के बाद मुसलमानों का यह सबसे प्रमुख त्यौहार होता है. इसमें हर काबिल मुसलमान अल्लाह ताला को खुश रखने के लिए बकरे की कुर्बानी अदा करता है. कुर्बानी का प्रतीक कहा जाने वाला यह त्यौहार बकरे की कुर्बानी के साथ-साथ तमाम बुराइयों को भी त्यागने का संदेश देता है
रहना पल पल ध्यान में !!
मिलना ईद के ईद में !!
Stay in mind every moment!!
Meet in the Eid of Eid!!

गुलाम थे तो हम सब एक थे !!
आजादी ने हमें हिन्दू मुस्लिम बना दिया !!
We were all one when we were slaves!!
Independence made us Hindu Muslim!!

मुझे वजह न दो हिन्दू, मुसलमान होने की !!
मुझे तो सिर्फ तालीम चाहिए के इंसान होने की !!

आज ईद आई है सब लोग कहते है !!
तुम जो आ जाओ तो मुझे यकीन हो जाय !!

आज लेके आए हैं एक नजराना हैं यह दिल का फसाना !!
सबको मुबारक हो यह ईद पूरी हो सारी आरजू आपकी !!

ज़िन्दगी को रमज़ान जैसा बना लो !!
अल्लाह की क़सम मौत भी तुम्हारी ईद जैसी होगी !!

बादल से बादल मिलते हैं तो बारिश होती है !!
दोस्त से दोस्त मिलते हैं तो ईद होती है, ईद मुबारक दोस्त !!

रमजान का चाद जो दिखा तो तमन्ना लिपटी !!
उससे तक़रीब-ए-मुलाक़ात का रिश्ता जो निकला !!

न देख यूँ हसरत से मेरी ओर लगा के आस !!
सेवई की एक ही कटोरी बची है मेरे पास !!

ईद आए तुम ना आए !!
क्या मजा है , ईद मुबारक !!

कोई इस चाँद से तो पूछे उसका मजहब क्या है !!
कल ईद पे हंस रहा था आज तीज पे मुस्करा रहा है !!

ईद आई तुम न आए क्या मज़ा है ईद का !!
ईद ही तो नाम है इक दूसरे की दीद का !!

बाकी दिनों का हिसाब रहने दो !!
ये बताएं ईद पर मिलने आओगे ना !!

ईद पे कौन सा तोहफ़ा दून तुम को !!
दिल जो अगर दून संभाल तो लोग ना !!

ईद का चांद तुमने देखा लिया !!
चांद की ईद हो गई !!

इसे भी पढ़े :-Best Eid Mubarak Quotes in Hindi | ईद मुबारक कोट्स
Best shayari