Best Ajnabi Shayari in Hindi 2023 |अजनबी लोग शायरी

इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है !!
लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर !!

साथ बिताए वो पल फिर से भूल जाते है !!
चल फिर से अजनबी होने का खेल दिखाते है !!

सदियों बाद उस अजनबी से मुलाक़ात हुई !!
आँखों ही आँखों में चाहत की हर बात हुई !!

मंजिल का नाराज होना भी जायज था !!
हम भी तो अजनबी राहों से दिल लगा बैठे थे !!

ajnabi shayari,
ajnabi shayari in hindi,
ajnabi shayari 2 lines,
ajnabi shayari urdu,
ajnabi shayari facebook,
ajnabi ke liye shayari,
ajnabi dost shayari hindi,
ajnabi shayari in urdu,
chalo phir se ajnabi ban jaye shayari,
ajnabi par shayari,
ajnabi pyar shayari,
ajnabi shayari rekhta,
ajnabi 2 line shayari,
ajnabi dost ki shayari,
ajnabi dost shayari,
ajnabi dost shayari in hindi,
ajnabi friendship shayari,
ajnabi love shayari,
ajnabi se dosti shayari,
ajnabi se pyar shayari,
ajnabi shayari hindi image,
ajnabi shayari image,
ajnabi shayari in hindi font,
ajnabi shayari status,
ajnabi shehar shayari,
atul ajnabi shayari,
shayari ajnabi,
shayari on ajnabi dost,
shayari on ajnabi in hindi,

उसकी हर एक शिकायत देती है मुहब्बत की गवाही !!
अजनबी से वर्ना कौन हर बात पर तकरार करता है !!

उसकी हर एक शिकायत देती है मुहब्बत की गवाही !!
अजनबी से वर्ना कौन हर बात पर तकरार करता है !!

कल तक तो सिर्फ़ एक अजनबी थे तुम !!
आज दिल की हर एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी !!

जिंदगी अजनबी मोड़ पर ले आई है !!
तुम चुप हो मुझ से और मैँ चुप हूँ सबसे !!

तेरा नाम था आज किसी अजनबी की ज़ुबान पे !!
बात तो ज़रा सी थी पर दिल ने बुरा मान लिया !!

अजनबी शहर में एक दोस्त मिला !!
वक्त नाम था पर जब भी मिला मजबूर मिला !!

कोई अजनबी ख़ास हो रहा है !!
लगता है फिर प्यार हो रहा है !!

मैं खुद भी अपने लिए अजनबी हूं !!
मुझे गैर कहने वाले तेरी बात मे दम है !!

प्यार का ज़ज़्बा भी क्या क्या ख्वाब दिखा देता है !!
अजनबी चेहरों को महबूब बना देता है !!

इस अजनबी शहर में पत्थर कहां से आया है !!
लोगों की भीड़ में कोई अपना ज़रूर है !!

उस अजनबी से हाथ मिलाने के वास्ते
महफ़िल में सब से हाथ मिलाना पड़ा मुझे !!

इसे भी पढ़े :-Reality Life Quotes in Hindi| रियलिटी लाइफ कोट्स

Leave a Comment